उत्तर प्रदेश के इटावा। जिला ताइक्वांडो संघ के सात दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ मंगलवार को किया गया। इसमें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जिले के सौ खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। वहीं दो खिलाड़ियों का किरोगी व 10 का पुम्से खेल के तहत चयन किया गया है। शहर में सुंदरपुर मोड़ स्थित एक समारोह स्थल पर चल रहा है। संघ के सचिव हिमांशु यादव ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य जिले के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण की नवीन व उन्नत खेल तकनीकों से परिचित कराना है। जो आने वाली राष्ट्रीय स्तर की ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए लाभकारी होगा। बताया कि जनपद से अभिनव कुशवाहा, शौर्य सिंह का चयन किरोगी व आराध्या सिंह, अंशुमान वर्मा, तृषा सिंह, वैष्णवी वर्मा, अदम्य अनुराग, अनमोल वर्मा, सोनाक्षी सिंह, दीपांजलि त्रिपाठी, श्रद्धा और आयुष सिंह का चयन पुम्से की उत्तर प्रदेश टीम के लिए हुआ है। सभी 12 खिलाड़ी 20 से 23 जुलाई को केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में होने राष्ट्रीय प्रतियोगिता प्रतिभाग करेंगे। इनके बेहतर प्रदर्शन के लिए विशेष प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। प्रशिक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आशीष प्रताप सिंह को बुलाया गया है। कोषाध्यक्ष नबीला ने बताया कि प्रशिक्षण में 100 से अधिक बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं। सात दिवसीय प्रशिक्षण के पहले दिन खेल की बुनियादी जानकारी साझा की गई तथा बच्चों की चपलता को बेहतर करने के लिए अभ्यास कराया गया। इस दौरान शरीर के विभिन्न हिस्सों तथा खेल के विभिन्न पक्षों पर केंद्रित प्रशिक्षण कराया जाएगा। प्रशिक्षण का शुभारंभ उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष हरि किशोर तिवारी व वरिष्ठ अधिवक्ता डीडी मिश्रा ने किया। इस मौके पर दोनों विशिष्ट अतिथियों ने राज्य प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों का मेडल पहना कर सम्मानित करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया। ताइक्वांडों संघ के सह सचिव हरिगोविंद सिंह, श्याम सक्सेना, रोहित द्विवेदी, वजीहा, मो. रजिन हैदर आदि उपस्थित रहे। संचालन कवि रोहित चौधरी ने किया।