उत्तर प्रदेश के इटावा मे इलेक्ट्रिक टिकट मशीन (ईटीएम) का सॉफ्टवेयर सर्वर ठप होने से मंगलवार को रोडवेज बसों के संचालन पर काफी असर पड़ा। बसें एक से डेढ़ घंटे की देरी से रवाना हुईं। दोपहर करीब 12 बजे तक विभिन्न डिपो की 20 बसें अड्डे पर खड़ीं रहीं। यात्री परेशान हुए। एआरएम डीएम सक्सेना ने बताया कि ईटीएम के मुंबई स्थित सॉफ्टवेयर का सर्वर डाउन होने की वजह से इलेक्ट्रिक टिकट मशीन ने काम करना बंद कर दिया था। पूरे प्रदेश में यही समस्या थी। मुख्यालय के अधिकारियों को बताने और उनके आदेश पर परिचालकों को हाथ से टिकट काटने के लिए कहा गया था।देरी से आने की वजह से यात्रियो को परेशानी उथनी पड़ी