उत्तर प्रदेश के इटावा ज़िले मे मंगलवार दोपहर आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर स्थित निजी स्कूल की बस बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। बस में लगभग 12 बच्चे बैठे थे। बस चालक धर्मेंद्र ने बताया कि हाईवे पर गड्ढा आने से बस में ब्रेक मार दिए। पीछे से आ रही स्कूटी बस से टकरा गई। स्कूटी सवार दो युवकों ने बस के आगे के शीशे पर पथराव कर दिया। बस का शीशा टूट गया और आगे बैठी अदिती (12) निवासी एकता काॅलोनी घायल हो गई। थाना फ्रेंड्रस कॉलोनी के प्रभारी रमेश कुमार सिंह ने बताया कि युवकों की तलाश की जा रही है पुलिस मामले की जांच कर रही हे