उत्तर प्रदेश के इटावा ज़िले बसरेहर। गांव राजपुरा तोताराम में टंकी का निर्माण कराने के लिए प्राथमिक विद्यालय की चहारदीवारी तोड़े जाने पर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। शिक्षा विभाग की अनुमति के बिना निर्माण के मामले की एसडीएम और बीईओ से शिकायत की गई। इस पर काम रुकवाकर जांच शुरू कर दी गई है।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार ने मंगलवार रात करीब आठ बजे जेसीबी से स्कूल की चहारदीवारी तुड़वा दी और मलबा भरकर दूसरी जगह ले जाने लगा। राहुल, योगेश, रामाधार आदि ग्रामीणों का का कहना है कि स्कूल की भूमि पर टंकी का निर्माण कराया जा रहा है। चहारदीवारी टूटने से बच्चे असुरक्षित हो जाएंगे।कंपोजिट विद्यालय की प्रधानाध्यापक ऊषा देवी ने बताया कि शिक्षा विभाग की बिना अनुमति के टंकी बनवाई जा रही है। इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करके काम रुकवाया है। बुधवार को बीईओ प्रवीण कुमार ने जांच की। उन्होंने बताया कि विद्यालय की सुरक्षित जमीन पड़ी है। इस पर बिना अनुमति के दीवार तोड़कर टंकी का कार्य कराना गलत है।प्रधान की ओर से प्रधानाध्यापक को धमकाने की जानकारी मिली है। रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को दी जाएगी। नायब तहसीलदार प्रीति सिंह ने बताया की एसडीएम सदर से शिकायत की गई है। टीम भेजकर जांच कराई जाएगी।