उत्तर प्रदेश के इटावा बकेवर (इटावा)। रोडवेज के संविदा कर्मचारी ने एक किसान का फर्जी खाता खोलकर उसकी किसान सम्मान निधि की धनराशि निकाल ली। आरोपी की पत्नी रतनपुरा ग्राम पंचायत के मिनी सचिवालय पर पंचायत सहायक है। मामले में पुलिस ने पंचायत के कंप्यूटर आदि उपकरणों को भी जब्त किया है। थाना क्षेत्र के नगला रमन गुलाबपुरा गांव निवासी औसान सिंह ने एसएसपी संजय कुमार वर्मा को दिए प्रार्थना पत्र में बताया था कि किसी ने उसके खाते से सरकार से मिलने वाली किसान सम्मान निधि की 15 किस्तों की धनराशि निकाल ली है।
एसएसपी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और बकेवर थाना पुलिस को जालसाज के खिलाफ मामला दर्ज कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कार्यवाहक थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि खाते की जानकारी निकलवाकर जांच कराई गई। फिर आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करा गया। उस आधार पर रतनपुरा गांव के युवक इरशाद को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि रतनपुरा गांव के मिनी सचिवालय में पत्नी पंचायत सहायक के पद पर तैनात है।
एक जून 2022 को औसान सिंह अपनी किसान सम्मान निधि खाते में देखने आये थे तभी उनका अंगूठा लगाकर एयरटेल पेमेंट बैंक में फर्जी खाता खोल लिया था। जिससे उनके किसान सम्मान निधि से रुपये की ठगी की थी। पंचायत घर से कंप्यूटर आदि उपकरणों को भी जब्त किया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है। आरोपी बरेली डिपो में संविदा पर परिचालक के पद पर तैनात है। मामले में पत्नी की भूमिका की भी जांच की जा रही है।