इटावा समाचार उत्तर प्रदेश के इटावा मे एक शादी समारोह मे घराती व बरातियों मे कहा सुनी हुई फिर बात इतनी बड़ गयी कि हाथापाई कि नौबत आ गई आपस मे मारपीट भी हो गयी बकेवर। दुल्हन के पिता व बरातियों को पीटने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। तीनों ही युवकों को बरात में घुसकर डांस करने के लिए मना किया गया था। पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
बकेवर थाना क्षेत्र के गोपियापुर निवासी सुरेंद्र सिंह ने थाने में तहरीर दी है। बताया कि 15 फरवरी को उसके भाई मिश्रीलाल की पुत्री निशा की गांव में बरात आई थी। रात करीब 12 बजकर 45 मिनट पर गांव के ही अमन, शनि व हर्षित निवासी मैनपुरी बरात में डांस करने लगे। जब मिश्री लाल और उनके रिश्तेदारों ने इन लोगों को डांस करने से रोका तो तीनों ने गाली-गलौज करते हुए मिश्री लाल को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बचाने आए बरातियों को भी पीटा।
जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। घायल भाई को सीएचसी महेवा ले जाकर इलाज कराया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मारपीट व एससी-एसटी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस मामले कि जांच कर रही हे