उत्तर प्रदेश के इटावा। डीएम के आदेश पर तीन टीमों ने जिले के अलग-अलग स्थान पर छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान 24 दुकानों चेक करके आठ नमूने लिए गए हैं। वहीं, चार दुकानों के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। डीएम अवनीश राय के निर्देशन में तीन टीमें बनाकर जिले के अलग-अलग स्थान पर छापेमारी की गई। पहली टीम में उपनिदेशक कृषि आरएन सिंह, एसडीएम सैफई और एसडीएम जसंवतनगर शामिल रहे। इस टीम ने सैफई और जसवंतनगर में अभियान चलाया। वहीं, दूसरी टीम में जिला कृषि अधिकारी कुलदीप राणा और एसडीएम चकरनगर, एसडीएम भरथना शामिल रहे। वहीं, भूमि संरक्षण अधिकारी और एसडीएम सदर शामिल रहे। तीनों टीमों ने जिले की अलग-अलग स्थान पर 24 दुकानों से आठ नमूने लिए।
अनियमितताओं पर चार लाइसेंस निलंबित किए गए। वहीं अनियमितता मिलने पर दो को चेतावनी दी गई। एक स्थान पर गड़बड़ी मिलने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा ने बताया कि किसानों को उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन और विभाग का प्रयास है कि किसानों को उचित मूल्य पर खाद मिले। इसके लिए सभी कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने किसानों से भी कहा कि भी खाद के लिए अधिक दाम न दें।