उत्तर प्रदेश के इटावा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नगला नगोली गांव में गर्भवती ने पति की डांट से क्षुब्ध होकर फंदे पर लटक कर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। नगला नगोली निवासी शत्रुघ्न ने बताया कि उसकी पत्नी (23) रश्मि छह माह की गर्भवती थी। बुधवार सुबह बिना बताए ब्रह्माणी देवी मंदिर दर्शन के लिए गई थी। शत्रुघ्न ने उसकी शिकायत रश्मि के मायके में फोन से की थी। घर वापस आने के बाद उसने अपनी पत्नी को डांट दिया। इसी बात से नाराज होकर पत्नी ने देर शाम तलघर में जाकर शटर बंद करके साड़ी से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पति ने आस-पास के लोगों की मदद से शटर खुलवाकर पुलिस को सूचना दी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर जांच कराई। शत्रुघ्न ने बताया कि उसकी चाय की दुकान है। उसका एक दो साल का बेटा नैतिक भी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।