उत्तर प्रदेश के इटावा मे बाबा साहेब रैली सब जगह निकाली गयी शहर में विभिन्न स्थानों पर राजनीतिक दलों और सामाजिक संस्थाओं की ओर से कार्यक्रमों के आयोजन किए गए। वक्ताओं ने बाबा साहेब के जीवन और संघर्ष पर विचार व्यक्त किए। कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज में पूर्व विधायक सिद्धार्थ शंकर व महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एनके शर्मा ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण किया। भरथना। मोहल्ला गिरधारीपुरा में आंबेडकर सेवा समिति के तत्वावधान में जयंती मनाई गई। केक काटकर शरबत बांटा गया। समारोह में एसपी ग्रामीण सतपाल सिंह ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। सपा नेता अजय यादव गुल्लू, विपिन यादव, नीरज कुमार, मनोज गुप्ता मौजूद रहे। पुराना भरथना से शोभायात्रा निकाली गई। डॉ. भीमराव आंबेडकर सेवा समिति अजीतनगर की ओर से शोभायात्रा निकाली गई। इसमें बुद्ध, बाबा साहेब, सम्राट अशोक, संत गाडगे, संत रविदास, संत कबीर, छत्रपति शाहूजी महाराज, झलकारी बाई, ज्योतिबाराव फुले की झांकियां शामिल रहीं। अंबेडकर की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गयी