इटावा समाचार उत्तर प्रदेश के इटावा मे मंडी में जैसे-जैसे आलू के दाम बढ़ रहे हैं, किसान भी मुस्कुरा रहे हैं। बीते वर्ष भाव न मिलने से आलू किसानों को नुकसान उठाना पड़ा था। इस वर्ष किसानों को बाजार में फसल का बेहतर दाम मिल रहा है। कुछ किसान भाव अच्छा देखकर आलू की बिक्री कर रहे हैं तो कुछ किसान आगे भाव अच्छा मिलने की उम्मीद में उपज को शीतगृहों में भंडारित कर रहे हैं। जिले में 15 से 20 फीसदी आलू की खुदाई हो चुकी है।
मंडी में आलू की कीमतें 500 से 700 रुपये प्रति पैकेट है। जबकि बीते वर्ष इन दिनों आलू की कीमतें 200 से 300 रुपये प्रति पैकेट थी। इससे किसानों को काफी नुकसान हो गया था। ऊसराहार निवासी किसान संजीव कौशल ने बताया कि आलू की कीमतें अच्छी हैं। हालांकि पैदावार में कुछ कमी आई है। इस बार पैदावार कम होने के कारण ही उपज की कीमत मंडी में अच्छी मिल रही है। बछरोई निवासी किसान पुष्पेंद्र तिवारी का कहना है कि इस बार शुरुआती दौर में अच्छी कीमतों ने किसानों को खुश कर दिया है।
आगामी दिनों में कीमतें क्या रहेंगी, इसका पता नहीं, लेकिन अभी भाव बेहतर हैं। खोदाई शुरू होते ही आलू के दामों में हुई बढ़त से किसानों में खुशी है। एक सप्ताह में फुटकर कीमतें 10 से बढ़कर 16 रुपये प्रति किलो हो गई है। किसानों का कहना है कि ऐसे ही कीमतें रहीं, तो बीते वर्ष हुए नुकसान की भरपाई हो जाएगी।