इटावा समाचार उत्तर प्रदेश के इटावा मे कल मुख्यमंत्री जी आ सकते हे सूत्रो के मुताबिक आने का अनुमान हे की लोकसभा चुनाव की तैयारिया देखने आ सकते हे इटावा/सैफई। सपा के गढ़ में लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को दौरा कर सकते हैं। वह सपा सरकार में स्वीकृत हुए 500 बेड सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर सोमवार को प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों में जुटे रहे। डीएम-एसएसपी ने अस्पताल का जायजा लेने के साथ हवाई पट्टी पर भी व्यवस्थाओं को देखा। रात तक हवाई पट्टी और अस्पताल में व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाती रहीं।
आचार संहिता के दौरान सरकार की ओर से सभी निर्माण कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करने का सिलसिला चल रहा है। इस बीच जिले के सबसे बड़े प्रोजेक्ट सैफई मेडिकल कॉलेज में निर्माणाधीन 500 बेड अस्पताल का भी लोकार्पण करने की तैयारी है। इसका शुभारंभ करने स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की उम्मीद है। बुधवार को उनका संभावित दौरा होने की जानकारी पर जिले के अधिकारी अलर्ट मोड पर आ गए।
दोपहर में डीएम अवनीश राय, एसएसपी संजय कुमार वर्मा, एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने मेडिकल कॉलेज में बन रहे 500 बेड अस्पताल का निरीक्षण किया। यहां पर बचे काम जल्द व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। साथ ही कुलपति प्रो. प्रभात कुमार व प्रतिकुलपति प्रो. रमाकांत से तैयारियों में बारे में जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने सैफई में ही बनी हवाई पट्टी की व्यवस्थाएं देखीं। हवाई पट्टी क्षेत्र में झाड़ झंकाड़ कटवाने के साथ ही साफ-सफाई कराई