उत्तर प्रदेश के इटावा ज़िले मे नगर निकाय चुनाव के लिए गुरुवार को मतदान होगा। इसके तहत बुधवार को पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। सभी तहसील मुख्यालय पर जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।पुलिस लाइन सभागार में डीएम और एसएसपी ने सभी जोनल और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम अवनीश राय ने कहा कि पोलिंग पार्टियों की रवानगी जीजीआईसी, जीआईसी और एसएबी इंटर कॉलेज से की जाएगी। उन्होंने कहा कि वीआईपी या किसी अधिकारी के आने पर भी निर्वाचन रजिस्टर में उनकी एंट्री करें। सभी अधिकारियों की ड्यूटी स्ट्रांग रूम सील होने तक रहेगी। निर्वाचन के दौरान लापरवाही करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयप्रकाश, एसपी सिटी, एसपी ग्रामीण, समस्त सीओ,समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट /जोनल मजिस्ट्रेट आदि मौजूद रहे।एक एसएसबी और पीएसी की यूनिट करेगी निगरानीवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि 148 केंद्रों और 389 बूथों पर पर्याप्त मात्रा में फोर्स लगाया गया है। आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। मतदान केंद्र की 200 मीटर की परिधि में किसी प्रकार का ध्वनियंत्र तथा किसी भी पार्टी का कैंप नहीं लगने दिया जाएगा। एक कंपनी एसएसबी, पीएसी की कंपनी के साथ ललितपुर, प्रतापगढ़ से बुलाया गया फोर्स लगाया जा रहा है। सभी जगहों पर बैरिकेडिंग और पिकेट हैं। मोबाइल टीमें भी सक्रिय रहेंगी। मतदान केंद्रों के अनुसार ही क्षेत्रों में कम से कम सात और अधिकतम पांच मोबाइल टीमें लगाई गई हैं।जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश राय ने बताया कि 389 मतदेय स्थलों पर 3,22,906 मतदाता मतदान करेंगे। इसमें 170005 पुरुष मतदाता और 152901 महिला मतदाता शामिल हैं। मतदान कल सुबह सात बजे से शुरू होगा जो शाम छह बजे तक चलेगा। 14 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 29 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा छह सुपर जोनल मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की गई है।डीएम अवनीश कुमार राय ने कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक मतदाता का मत बहुमूल्य है। जिला प्रशासन की ओर से नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 में शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य तय किया गया है। बिना जनता के सहयोग के इसे प्राप्त करना संभव नहीं है।