उत्तर प्रदेश के इटावा ज़िले मे जिले की छह नगर निकायों में गुरुवार सुबह सात बजे से लेकर शाम छह बजे तक मतदान होगा। इसके लिए पोलिंग पार्टियां सुरक्षा कर्मियों के साथ बुधवार दोपहर मतदान केंद्रों पर पहुंच गईं। 389 बूथों पर कड़ी सुरक्षा है। निर्वाचन के मददेनजर जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं।शहर में जीआईसी मैदान से पोलिंग पार्टिंया इटावा नगर पालिका परिषद व इकदिल नगर पंचायत का चुनाव कराने के लिए रवाना हुईं। एसबी इंटर कॉलेज भरथना से भरथना नगर पालिका परिषद व बकेवर व लखना नगर पंचायत का चुनाव कराने व जीजीआईसी जसवंतनगर से जसवंतनगर नगर पालिका का चुुनाव कराने के लिए पोलिंग पार्टियां सुबह आठ बजे से रवाना हुईं। मतदान कर्मी सभी छह निकायों के 148 मतदान केंद्रों के 389 बूथों पर मतदान कराएंगे।वहीं फर्रुखाबाद, मैनपुरी, फिरोजाबाद, कन्नौज समेत सभी सीमाओं देर रात सील की गई हैं। मध्यप्रदेश के भिंड की सीमा पर सबसे ज्यादा निगरानी की गई है। चंबल पुल पर बैरियर लगाकर पुलिस सभी आने-जाने वालों पर निगाह रख रही है।चुनाव कर्मियों को दी फर्स्ट एड व कोविड किट चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग ने फर्स्ट एड व कोविड किट प्रदान की है। सीएमओ डॉ. गीताराम ने बताया करीब 600 फर्स्ट एड किट दी गई हैं। इसमें खांसी, जुकाम, बुखार, बदन दर्द, उल्टी, गैस, एंटीबायोटिक व दस्त की 10-10 टेबलेट समेत 12 दवाइयां हैं। ओआरएस के पांच पैकेट, दर्द व जख्म के लिए एक-एक ट्यूब व पट्टी व कॉटन भी है। कोविड किट में मास्क, सैनिटाइजर, हैंडवॉश है। मॉडल व पिंक बूथ पर कोविड हेल्प डेस्क बनाई गई है।24 घंटे मिलेगी बिजली आपूर्ति जिले में गुरुवार को मतदान के दौरान 24 घंटे बिजली आपूर्ति मिलेगी। अधीक्षण अभियंता संदीप अग्रवाल ने बताया कि विभागीय कर्मियों को निर्देश दिए हैं कि वह ड्यूटी पर तैनात रहें।आज रहेगा अवकाश जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश राय ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान दिवस के दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा।