उत्तर प्रदेश के इटावा मे जसवंतनगर। नगर के मोहल्ला लुधपुरा में शनिवार शाम पेयजल आपूर्ति करने वाली एक पाइप लाइन फट गई। इससे मोहल्ला लुधपुरा, रेल मंडी, मोहन की मड़ैया, नदी पुल आदि इलाकों की जलापूर्ति बाधित हो गई। लुधपुरा मोहल्ले में स्थित पानी की टंकी से आपूर्तित होने वाले पानी का प्रेशर कैसे भी बढ़ गया। इससे यह पाइपलाइन फटी। लाइन के फटने की सूचना पालिका प्रशासन को मिलने पर पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार ने तुरंत ही पेयजल नियंत्रित करने वाले कर्मचारियों की टीम लगाई। इन कर्मचारियों ने लगातार 11 घंटे की कड़ी मशक्कत की। लाइन शुरू होते आपूर्ति सुचारू हो गई। वहीं दूसरी जगह पाइप लाइन फट गई। इस वार्ड के सभासद पति हेमू शाक्य ने बताया है कि कर्मचारी दूसरी जगह पाइपलाइन को ठीक करने में जुट गए हैं। उम्मीद है कि सोमवार की दोपहर तक पाइप लाइन दुरुस्त कर दी जाएगी। तब तक पानी की सप्लाई रेलमंडी, लुधपुरा,मोहन की मड़ैया में बाधित रहेगी।