उत्तर प्रदेश के इटावा मे बसरेहर। लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत चैनल नंबर 111.800 पर गुरुवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे एक पिकअप अगला टायर फट जाने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। इसमें चालक बबलू कुमार निवासी कालंद्री बिहार ज्योति कुंज थाना तान जमुना जिला आगरा घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे यूपीडा के अधिकारियों ने घायल को सैफई मेडिकल कॉलेज भिजवाया।