उत्तर प्रदेश के इटावा। 60 वीं अंतरजनपदीय पुलिस तैराकी, वाटर पोलो, क्रास कंट्री प्रतियोगिता में मंगलवार को तीसरे दिन कानपुर नगर के खिलाड़ियों का झंडा बुलंद रहा। महिला-पुरुष वर्ग में हुईं अलग-अलग प्रतियोगिताओं कानपुर नगर ने सबसे ज्यादा प्रतियोगिताएं जीतीं। तीन दिवसीय कानपुर जोन की 60वीं अंतरजनपदीय पुलिस तैराकी, वाटर पोलो, क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का समापन एसएसपी संजय कुमार ने रिजर्व पुलिस लाइन में किया। प्रतियोगिता में कानपुर जोन के इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, फर्रुखाबाद, झांसी एवं ललितपुर की पुलिस तैराकी, वाटर पोलो, क्रॉस कंट्री टीमों ने प्रतिभाग किया था। इसमें खिलाड़ियों द्वारा बेहतरीन खेल भावना से खेल खेलते हुए प्रशंसनीय प्रदर्शन किया। वॉटर पॉलो पुरुष और महिला प्रतियोगिता में कानपुर नगर विजेता, इटावा उपविजेता, पुरुष क्रॉस कंट्री में कानपुर देहात विजेता, झांसी उपविजेता, क्रॉस कंट्री महिला वर्ग में कानपुर नगर विजेता, कानपुर देहात उपविजेता, तैराकी पुरुष वर्ग में इटावा विजेता, कानपुर नगर उपविजेता, तैराकी महिला वर्ग में कानपुर नगर विजेता, इटावा उपविजेता रही। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने सर्वोच्च तैराक पुरुष वर्ग में इटावा के सौरभ कुमार, सर्वोच्च महिला तैराक कानपुर नगर की खुशबू, सर्वोच्च क्रॉस कंट्री धावक पुरुष इटावा के सतीश प्रजापति, सर्वोच्च क्रास कंट्री धावक महिला कानपुर देहता की ज्योति प्रतीक चिह्न और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।