उत्तर प्रदेश के इटावा। लायन सफारी में अब पर्यटकों को शेरों के दीदार होने लगे हैं। पहले दिन बंद बसों से पर्यटकों ने खुले में घूम रहे शेरों को देखकर आनंद उठाया। इस दौरान गाइड सतर्कता बरतते रहे सफारी को 25 नवंबर 2019 को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया था, लेकिन लॉयन सफारी को नहीं खोला गया था। हिरन, एंटीलोप और भालू सफारी भी खोल दी गई थीं। अब लंबे इंतजार के बाद अब लॉयन सफारी को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। पर्यटक सफारी क्षेत्र में खुले में घूम रहे बब्बर शेरों को देखकर रोमांचित हो रहे हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में सफारी में आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ जाएगी। अगले शनिवार और रविवार को त्योहारी सीजन में बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीद है। निदेशक दीक्षा भंडारी ने बताया कि सफारी में पहले दिन बहुत अच्छे परिणाम रहे। 260 पर्यटक आए।