उत्तर प्रदेश के इटावा मे कांसीराम कालोनी के लोग परेशान हे प्रशासन की अनदेखी से कांशीराम कालोनी के बाशिंदों को परेशानी का सामन करना पड़ रहा है। पाइप लाइन जगह-जगह टूटी होने और छतों पर रखीं पानी की टंकियां टूटने के कारण लोगों तक पेयजल की भी समस्या व्याप्त है। लोग हैंडपंपों से पानी भरकर किसी तरह काम चलाते हैं। इससे यहां के बाशिंदों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कालोनी की सलमा, मीना देवी, रियासुददीन, रीता, समीर अहमद, मो. जुम्मन, विशुनादेवी, मिथुन, मजीद, उदयवीर आदि ने बताया कि अगर नदी तक जाने वाले नाले की सफाई करा दी जाए तो जलभराव की समस्या कुछ कम हो सकती है। बताया कि तहसील दिवस ओर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को प्रार्थना पत्र दे चुके हैं,ग्राम नगला खुमान में स्थित कांशीराम कालोनी के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। सफाई कर्मियों के न आने के कारण यहां पर नालियों में कूड़ा व गटर भरे हुए हैं। सड़कों पर भी गंदा पानी भरा होने से लोग बदबू से परेशान हैं। अधिकारी जांच कर रहे हे