उत्तर प्रदेश के इटावा ज़िले मे चंबल परिवार के बैनर तले 1857 के रणबांकुरों की स्मृति में 9 से 21 मई तक पचनद क्रिकेट चैंपियनशिप आयोजित होगी। हिम्मतपुर मैदान पर औरैया, इटावा, जालौन और भिंड के खिलाड़ी प्रतिभा दिखाएंगे।रविवार को पचनद क्रिकेट चैंपियनशिप का पोस्टर आयोजन समिति ने जारी किया है। चंबल परिवार के प्रमुख डॉ. शाह आलम राना ने यह जानकारी दी। प्रतियोगिता के संयोजक कपिल तिवारी ने बताया कि चैंपियनशिप के विजेता को पंद्रह हजार रुपये, उप विजेता टीम को दस हजार रुपये का पुरस्कार और ट्राफी दी जाएगी। लगातार तीन चौके और तीन छक्के मारने वाले बल्लेबाज को 201 रुपये दिए जाएंगे। बच्चो का उत्साह बढ़ाया जाएगा