उत्तर प्रदेश के इटावा में बकेवर। ग्रामीण क्षेत्रों में भी आई फ्लू फैला है। बकेवर, लखना, लवेदी क्षेत्र के गांवों आई फ्लू रोग ने अपने पैर पसार लिए हैं। हेल्थ वेलनेस सेंटरों पर उपचार को आने वाले मरीजों में से आधे मरीज आई फ्लू के ही आ रहे हैं।
इस समय मौसम में गर्मी में ठंडक के चलते तापमान का असर बढ़ने से बीमारियां फैल रही हैं। सबसे अधिक आई फ्लू संक्रमण ज्यादातर मरीजों में फैला हुआ है। बकेवर के 50 शैया अस्पताल लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सीएचसी हो या ग्रामीण क्षेत्र का हेल्थ वेलनेस सेंटर सभी जगह पर उपचार के लिए आने वाले मरीजों में से आधे मरीजों की संख्या आई इंफेक्शन से पीड़ित की होती हैं। गांव में लोगों में आई फ्लू बढ़ रहा है। परिषदीय स्कूल, इंटर कालेज और डिग्री कॉलेज में बच्चे चश्मा पहने नजर आ रहे हैं। इसके पीछे मूल वजह मौसम के साथ लोगों में सफाई के प्रति लापरवाही भी है।पुठिया हेल्थ वेलनेस सेंटर की सीएचओ निधि राजपूत ने बताया कि शनिवार को करीब 36 मरीज आए। इनमें से 19 आई फ्लू के थे। शुक्रवार को 25 मरीजों ने उपचार लिया था। इसमें से 12 आई फ्लू के मरीज के थे। दुर्गापुर हेल्थ वेलनेस सेंटर के सीएचओ भूपेंद्र ने बताया कि दुर्गापुर में शनिवार को दोपहर दो बजे तक 16 मरीज आए थे। उसमें आई फ्लू के सात मरीज थे। शुक्रवार को कुल 20 मरीज उपचार के लिए आए। इसमें से आठ मरीज आई फ्लू के थे।50 शैया अस्पताल के डॉ. रविंद्र भदौरिया ने कहा कि लोग आंखों को साफ ताजे पानी से धुलते रहें। हाथों से आंखों को न छुएं। आंखों में किसी प्रकार की खुजली या अन्य कोई समस्या होने पर साफ कॉटन के कपड़े से ही साफ करें। डॉक्टर को दिखाकर ही ड्रॉप लेकर आंखों में डालें।