उत्तर प्रदेश के इटावा मे सब स्कूलो के बच्चे परेशान हे स्टेशनरी विक्रेता अमित अग्रवाल ने बताया कि कुछ पाठ्यक्रम बदला है। ऐसे में ज्यादातर अभिभावकों को हर कक्षा में कोई न कोई किताब नई लेनी पड़ रही है। कॉपी और किताबों के दाम में 20 से 25 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई है। नौरंगाबाद के अनिल वर्मा ने बताया कि उनकी बेटी इस साल 10 वीं में गई है। किताबाें के लगभग 25 प्रतिशत तक रेट बढ़ गए हैं। पुरानी किताबें नहीं चल रही हैं। कॉपियां भी स्कूल की ओर से बताई कंपनी की ही लेनी पड़ रही हैं। कई किताबें बदल गईं। ऐसे में नई किताबें खरीदनी पड़ रही हैं। दुकानदार पूरा सेट दे रहे हैं। बच्चों को कॉपी-किताबें दिलाने में बजट बिगड़ गया है। इस संदर्भ में अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा गया था, लेकिन कोई संज्ञान नहीं लिया गया। ये सब सरकार की धाँधलगर्जी हे प्राइवेट स्कूल वालों ने लूट मचा रखी हे