उत्तर प्रदेश के इटावा मे होने वाले नगर निकाय चुनाव की तारीख 11 मई हे नगर निकाय चुनाव की तैयारियां तेज हो गईं हैं। 11 मई को होने वाले मतदान के लिए रविवार को डीएम अवनीश राय अधिसूचना जारी करेंगे। वहीं सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। शनिवार को अधिकारियाें ने नामांकन की तैयारियों का जायजा लिया। डीएम और एएसएसपी संजय कुमार वर्मा ने शहर के बूथों का निरीक्षण किया। एसएसपी ने राज्य निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन का पालन कराने के निर्देश दिए। कलक्ट्रेट, जसवंतनगर और भरथना में नामांकन किए जाएंगे। 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी