उत्तर प्रदेश के इटावा।बकेवर। कस्बा के नेशनल हाईवे पर शेरपुर कोठी के समीप बाइक सवार बदमाशों ने बाइक से जा रहे एक युवक के साथ मारपीट की। मारपीट के बाद बाइक सवार बदमाश उसके पास से बाइक व नकदी लूटकर फरार हो गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। कानपुर देहात जनपद के डेरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम खिरवां निवासी कौशलेंद्र ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। इसमें बताया कि वह अपनी बाइक से किसी काम से लोहारी खेड़ा एटा गया था। शुक्रवार शाम वह अपने घर जा रहा था। रात करीब आठ बजे वह हाईवे पर कोठी शेरपुर के पास पहुंचा तो वह लघुशंका करने के लिए रुका। तभी बाइक सवार तीन बदमाश पहुंचे और उसे पकड़ लिया। मारपीट कर उसके पास से बाइक व 13 सौ रुपये लूट लिए। बदमाशों से छूटकर पीड़ित खेतों के रास्ते भागते हुए सुबह निवाड़ी गांव के पास पहुंचा, तब वहां से रिश्तेदार को फोनकर से बुलाया। रिश्तेदार मल्लू निवासी रामनगर मेघूपुर थाना बकेवर के घर पहुंचे। सुबह आकर उसने थाना पुलिस को लिखित तहरीर दी। एसएसआई विश्वनाथ मिश्रा ने बताया तहरीर मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे