उत्तर प्रदेश के इटावा जसवंतनगर थाना क्षेत्र के गांव जौनई निवासी अवधेश (49) रविवार को भांजे नरेंद्र (27) निवासी बीरई थाना नगला खंगर फिरोजाबाद के साथ बाइक से इटावा जा रहे थे। रास्ते में डीपीएस के सामने वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए।राहगीरों ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से गंभीर हालत होने पर सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहां अवधेश की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि दोनों ने काम निपटाकर जल्दी घर आने की बात कही थी। किसे पता था कि दोनों साथ दुनिया छोड़ देंगे।सैफई। नेशनल हाईवे पर डीपीएस के सामने रविवार दोपहर वाहन ने बाइक सवार मामा-भांजे को टक्कर मार दी। हादसे में मामा की मौत हो गई जबकि भांजा घायल हो गया।पुलिस मामले की जांच कर रही हे