इटावा समाचार उत्तर प्रदेश के इटावा के कोहरे की वजह से शताब्दी और अमृत भारत एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक सा लग गया है। इससे इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। स्टेशन आने के बाद धीरे- धीरे ट्रेनों के देर होने का सिलसिला बढ़ने से लोग सर्दी के दिनों में लौटने की बजाए प्लेटफार्म पर ही ठंड के बीच ट्रेन आने का इंतजार करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। शुक्रवार को कानपुर की ओर से इटावा आने वाली ट्रेनों में सप्ताह में दो दिन चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे की देरी से आई। यह ट्रेन मंगलवार और शुक्रवार को आती है। ट्रेन के इटावा आने का समय सुबह 08:25 बजे आती है, लेकिन शुक्रवार को दोपहर 1:59 बजे आई। इसी प्रकार गोमती एक्सप्रेस भी साढे पांच घंटे बाद आई।
ट्रेन के इटावा आने का समय सुबह 9:33 बजे है लेकिन ट्रेन दोपहर 02:58 बजे इटावा आई। हावड़ा- कालका नेताजी एक्सप्रेस चार घंटे अधिक की देरी से चल रही है। ग्वालियर- इटावा ट्रेन दो घंटे की देरी से आई। जबकि नई दिल्ली से लखनऊ जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से इटावा आई। ट्रेन के इटावा आने का समय सुबह 9:40 बजे है, लेकिन ट्रेन दोपहर एक बजे के बाद आई। रात में नई दिल्ली से इटावा आने वाली मगध एक्सप्रेस 10 घंटे की देरी से आई। नीलांचल एक्सप्रेस, कालका- हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस तीन- तीन घंटा,आगरा से लखनऊ जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, टूंडला- कानपुर मेमू साढ़े तीन घंटा की देरी से आई। यात्री मोबाइल के साथ ही पूछताछ केंद्र पर ट्रेनों की ताजा स्थिति के बारे में जानकारी करते रहे। जबकि कुछ मोबाइल पर अथवा प्लेटफार्म पर लगे बोर्ड को बार- बार देखते रहे