इटावा के ज़िला अस्पताल मे मशीनों के खराब होने से मरीजो को बहुत परेशानी उथनी पड़ रही हे फिजियोथेरेपिस्ट विभाग मे मशीने खराब पड़ी हे इटावा जिला अस्पताल मेें गुरूवार को भी 1310 मरीज पहुंचे। ज्यादातर बुखार, खांसी और जुकाम के थे। फिजियोथेरिपी विभाग में लगीं मशीनें खराब होने लगी हैं। मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है।दो दिनों से लोगों की फिजियोथेरपी नहीं हो पा रही है। लोग अपनी परेशानी के कारण इलाज करने आते हे ओर चक्कर लगा कर लौट जाते हे