इटावा समाचार उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में 25 हजार रुपये के इनामी फरार शराब तस्कर को सैफई पुलिस ने गिरफ्तार किया। तस्कर के पास से शराब की तस्करी में इस्तेमाल किया जा रहा ट्रक भी पुलिस ने बरामद कर लिया एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि 10 जून को पुलिस टीम ने एक्सप्रेस वे पुलिया के पास से एक कंटेनर पकड़ा था। तलाशी में उसके अंदर से 690 अंग्रेजी शराब की पेटी बरामद हुई थी। कंटेनर चालक मोहनलाल व सोनू उर्फ राजेंद्र को गिरफ्तार किया गया था। कंटेनर चालक मोहनलाल से पूछताछ पर उसने अपने मालिक अशोक निवासी मकान नंबर 331 गली नंबर पांच विकास काॅलोनी, कनिका बिहार करनाल हरियाणा बताया था।
इसी मामले में तस्कर के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस लगातार कंटेनर मालिक की तलाश में लगी हुई थी। शुक्रवार सुबह करीब नौ बजकर 40 मिनट पर नगला बरी के पास से अशोक को ट्रक सहित गिरफ्तार किया गया। सैफई थाना प्रभारी बलराम मिश्रा ने बताया पूछताछ में ट्रक की नंबर प्लेट व चेचिस नंबर घिसकर अन्य राज्यों में शराब की तस्करी करते हैं। आवश्यक कार्रवाई के बाद आरोपी को जेल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही हे