उत्तर प्रदेश के इटावा मे चकरनगर। सहसों के कस्बा बल्लो की गढि़या पर नई देशी शराब की दुकान खुलते ही सिंडोस पंचायत की महिला व पुरुषों ने शराब के ठेका को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने ठेके को बंद कराकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है। मध्यप्रदेश सीमा पर स्थित गांव बल्लो की गढि़या में आबादी के पास शराब का ठेका खोलने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। इनमें भी महिलाएं भी शामिल थीं। सभी ने एक स्वर में ठेके की वजह से गांव का माहौल खराब होने की बात कहते विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर सहसों पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया। उन्होंने ठेके को तत्काल बंद कराकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है। ग्रामीणों ने एसडीएम को संबोधित ज्ञापन थाना प्रभारी सौंपा है। थानेदार राजीव कुमार ने बताया कि ठेका को लेकर क्षेत्रीय जनता ने विरोध किया है। हाल में ठेके की दुकान को बंद करा दिया है। उच्चाधिकारियों को जनकारी दे दी है।