उत्तर प्रदेश के इटावा। सफारी में आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है। अब वह कल यानी मंगलवार से लायन सफारी में शेरों के दीदार कर सकेंगे। एक शेर तथा चार शेरनियां खुले में घूमेंगी, जबकि पर्यटक अब बंद गाड़ियों में जाएंगे। इसके लिए सफारी प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। पर्यटन सत्र में लाॅयन सफारी को शुरू करने के लिए पांच हेक्टेयर क्षेत्र में संपूर्ण तैयारी के बाद बब्बर शेरों को प्रायोगिक तौर दिनांक 24 अक्तूबर 2022 से खोला जा रहा था।
अब पूर्ण रूप से 31 अक्टूबर दिन मंगलवार से लाॅयन सफारी का संचालन पर्यटकों के लिए खोला जाएगा। अब पर्यटक सफारी क्षेत्र में खुले रूप से बब्बर शेरों को देखकर रोमांचित हो सकेंगे। सफारी प्रबंधन की ओर से शुरुआत में एक शेर कान्हा और चार शेरनियों रूपा, सोना, नीरजा और गार्गी को सफारी क्षेत्र में खोलने का निर्णय लिया गया है। उधर, विगत कई माह से अस्वस्थ चल रहे बब्बर शेर केसरी का उपचार देश व प्रदेश के वन्यजीव चिकित्सा विशेषज्ञों को व्यक्तिगत रूप से बुलाकर एवं उनके परामर्श के आधार पर सफारी के चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है।
विगत कुछ दिनों से केसरी के स्वास्थ्य में पुनः लगातार गिरावट आ रही है। इसे ध्यान में रखते हुए उपचार हेतु राष्ट्रीय प्राणी उद्यान नई दिल्ली, भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली, पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान मथुरा, कानपुर प्राणी उद्यान, लखनऊ प्राणी उद्यान, गोरखपुर प्राणी उद्यान, उत्तर प्रदेश पशुपालन विभाग के वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सा विशेषज्ञों का सहयोग लिया जा रहा है। बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने का प्रयास जारी है। निदेशक दीक्षा भंडारी ने बताया कि शेरों को छोड़े जाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। वहीं केसरी का लगातार उपचार कराया जा रहा है।