उत्तर प्रदेश के इटावा मे पैन कोर्ड को आधार कार्ड से हर हाल में 30 जून तक लिंक करा लें। यह बात गुरुवार को आयकर कार्यालय में हुए जागरूकत कार्यकम में आयकरदाताओं को जागरूक करते हुए अधिकारियों ने कही। प्रधान आयकर आयुक्त-प्रथम एस नैयर अली नजमी एवं अपर आयकर आयुक्त आयकर रेंज-2 (1) आगरा के निर्देशन में आयकरदाताओं को जागरूक करने के लिए कार्यालय में आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयकर अधिकारी रवीन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि निर्धारित तिथि से पहले 1000 रुपये का चालान जमा कर पैन को अधार कार्ड से लिंक करा लें। अन्यथा 01 जुलाई 2023 से पैन निष्क्रिय हो जाएगा। इसके बाद करदाता/पैन धारक वित्तीय लेनदेन, म्यूचुल फंड में निवेश व चल अचल संपत्ति को कय विक्रय नहीं कर सकेंगे। उससे सबसे अधिक कर की कटौती की जाएगी। जो लोग रिर्टन दाखिल नहीं कर रहे हैं, उन्हें भी पैन कार्ड को आधार से लिंक कराना अनिवार्य है। जिन लोगो के पास एक से अधिक पैन कार्ड होंगे उन पर 10 हजार रुपये की पेनाल्टी लगाई जा सकती है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे