उत्तर प्रदेश के इटावा। जंक्शन स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर लगी लिफ्ट को सही करा दिया गया है। इससे यात्रियों को राहत मिली है।26 नवंबर से खराब चल रही थी। इससे बुजुर्गों, दिव्यांगों और महिलाओं को बहुत परेशानी हो रही थी। तीन दिसंबर के अंक में अमर उजाला ने यात्रियों की परेशानी दिखाती खबर जंक्शन स्टेश्न की खराब लिफ्ट ने बढ़ाई यात्रियों की दुश्वारियां…शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी।
इसका संज्ञान लेकर संबंधित कंपनी के इंजीनियरों ने लिफ्ट को सही किया। सोमवार को इटोस कंपनी के इंजीनियर ने बताया कि लिफ्ट के कंट्रोल पैनल का साॅफ्टवेयर लॉक हो गया था। वायरिंग कर पैनल बदलने का कार्य किया गया। इस कार्य में तीन दिन का समय लगा। प्लेटफार्म नंबर एक पर कालका, संगम, ओखा एक्सप्रेस के अलावा ग्वालियर जाने वाली ट्रेनें रुकतीं हैं। जबकि शेष ट्रेनें प्लेटफार्म नंबर दो पर रुकती हैं।
इनमें कानपुर से नई दिल्ली जाने वाली व लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस जैसी मुख्य ट्रेन भी शामिल है।रेलवे स्टेशन से रोजाना करीब 16 हजार से अधिक यात्री सफर करते हैं। लेकिन 84 जोड़ी ट्रेनों में चार ट्रेनों को छोड़कर शेष 80 ट्रेनें प्लेटफार्म नंबर दो से लेकर पांच पर रुकतीं हैं। ऐसी स्थिति में यात्रियों को इन दस दिनों तक आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।