उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में सैफई। माध्यमिक स्कूलों के 68वीं जनपदीय युवक तीन दिवसीय समारोह का शुभारंभ सोमवार को मेजर ध्यानचंद स्टेडियम सैफई में किया गया। 800 मीटर दौड़ में किशन लाल व पूजा ने बाजी मारी। कार्यक्रम का शुभारंभ सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव और पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉ. अजंट सिंह यादव ने किया। 800 मी. सीनियर बालक वर्ग में किशन लाल इटावा प्रथम, मनीष कुमार भरथना द्वितीय तथा वीर सिंह गौड़ इटावा तृतीय स्थान पर आए। जबकि बालिका वर्ग में कुमारी पूजा जसवंतनगर प्रथम, कुमारी नंदिनी भरथना द्वितीय और कुमारी अंजली जसवंतनगर तृतीय स्थान पर रहीं। विजेताओं को मेडल पहनाकर शाबाशी दी गई। दिन भर चली एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं के बाद बच्चों के ठहरने और खाने की व्यवस्था हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज की ओर से की गई। डॉ. अजंट सिंह यादव ने कहा कि इटावा में खेलों का विकास नेताजी की देन है। खेलों के विकास के लिए समाजवादियों ने इटावा में बहुत काम किए है। खेल को खेल की भावना से सभी प्रतिभागियों को खेलना चाहिए। स्वाभाविक है खेल में एक जीतता है तो दूसरा पराजित होता है। पराजित खिलाड़ी अधिक मनोबल के साथ जीतने के लिए दोबारा प्रयास करें।
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें