उत्तर प्रदेश के इटावा ज़िले मे इकदिल। शहर नगर पालिका और इकदिल नगर पंचायत की नवनिर्वाचित चेयरमैन शुक्रवार को पद की शपथ लेंगी। उनके साथ बड़ी संख्या में सभासद भी शामिल होंगे। छहों नगर निकायों में सबसे बड़ी जीत हासिल करने वालीं नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति गुप्ता का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को संपन्न होगा। नगर पालिका में परिसर में सुबह 10 बजे कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। इसमें मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य और सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव शामिल होंगे। वहीं बड़ी संख्या में सभासद भी शपथ लेंगे। वहीं इकदिल नगर पंचायत की अध्यक्ष फूलन देवी भी अपना शपथ ग्रहण करके पद संभालेंगी। उनके 14 वार्डों के सभासद भी इसमें शामिल होंगे। उधर, डीएम अवनीश राय ने निर्वाचित अध्यक्षों तथा निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए उप जिला मजिस्ट्रेटों को शपथ ग्रहण कराने हेतु नामित किया है।इस क्रम में नगर पालिका परिषद इटावा के लिए एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव, नगर पालिका परिषद भरथना के लिए एसडीएम कुमार सत्यम जीत, नगर पालिका परिषद जसवंतनगर के लिए एसडीएम कौशल कुमार, नगर पंचायत इकदिल के लिए अतिरिक्त एसडीएम विजय शंकर तिवारी, नगर पंचायत बकेवर के लिए न्यायिक एसडीएम राजेश कुमार वर्मा, नगर पंचायत लखना के लिए एसडीएम चकरनगर मलखान सिंह को नामित किया है। उन्होंने नामित मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया है कि वह शपथ ग्रहण के बाद ली गई शपथ की मूल चार प्रतियां शनिवार शाम तक डीएम कार्यालय में पहुंचवाएं। जसवंतनगर। नगर पालिका के नव निर्वाचित अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार उर्फ पुद्दल तथा सभी सभासद शनिवार को शपथ ग्रहण करेंगे। नगर के मिडिल स्कूल प्रांगण में सुबह 11 बजे कर्यक्रम शुरू होगा। इसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और क्षेत्र के विधायक शिवपाल सिंह यादव मुख्य अतिथि के रूप में रहेंगे। बकेवर लखना नगर पंचायतों के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासद 27 मई शनिवार को शपथ लेंगे। बकेवर नगर पंचायत अध्यक्ष का शपथ ग्रहण कार्यक्रम बाबूराम सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज में होगा। इसमें अध्यक्ष विवेक यादव शपथ लेंगे। उसके बाद सभासदों के साथ शपथ लेंगे। लखना नगर पंचायत में भी 27 मई को सुबह 11 बजे कालका मंदिर के पास स्थित नगर पंचायत के गेस्ट हाउस में शपथ ग्रहण समारोह होगा।