झांसी छात्रावास की ओर से सृजन यादव ने लगातार चार गोल किए।झांसी के दो खिलाड़ियों ने गोल की हैट्रिक लगाई। टीम ने आगरा को 12-0 से हरा दिया।जबकि आकिब ने लगातार तीन गोल जड़े। इन दोनों खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत झांसी छात्रावास विजयी रहा। झांसी छात्रावास ने शुक्रवार को पहले मैच में चित्रकूट को 7- 0 से हराया था।दूसरा मैच प्रयागराज व लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज के बीच खेला गया। लखनऊ 8-0 से जीता। तीसरा मैच रामपुर छात्रावास व अलीगढ़ के मध्य खेला गया। रामपुर छात्रावास 12-0 से विजयी रहा।क्रीड़ा अधिकारी झांसी राजेश कुमार सोनकर, संतोष कुमार रामपुर, नईम अहमद, रामसेवक चौहान, हॉकी कोच खेलो इंडिया रुखसार बानो, बॉक्सिंग कोच देवेंद्र पाल, सुशीला आदि ने अहम भूमिका अदा की।