उत्तर प्रदेश के इटावा। मे आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर इकदिल थाना क्षेत्र के केशोंपुरा गांव के सामने सड़क पार करते समय औरैया की ओर जा रही तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने मां व उसके दो बच्चों को कुचल दिया। हादसे में दोनों बच्चों की मौत हो गई जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने बताया कि कार कानपुर के नौबस्ता हनुमंत विहार निवासी हार्डवेयर व्यवसायी नरेंद्र सिंह की है। वह दिल्ली से सामान लेकर कानपुर जा रहे थे। कार मालिक को हिरासत में लिया गया है। फ्रेंड्स काॅलोनी थाना क्षेत्र के गांव सुंदरपुर निवासी उमेश कुमार की पत्नी विमला देवी शुक्रवार शाम को अपनी बहन कमला देवी से मिलने के लिए उसके गांव केशोंपुरा, इकदिल गई थी। उसके साथ उसका छह साल का बेटा देव व 10 साल की बेटी रिया भी थी। शनिवार शाम करीब चार बजे बहन के घर से अपने गांव के लिए निकली थी। हाईवे पर ऑटो में सवार होने के लिए सड़क पार करने लगी, तभी इटावा की ओर से तेज गति से जा रही कार के चालक ने उन्हें रौंद दिया। हादसे में विमला देवी गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि रिया व देव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे होते देख लोग दौड़े और उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डाॅक्टर ने रिया व देव को मृत घोषित कर दिया। बच्चों की मौत की खबर सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे के बाद चालक ने कार को भगाने का प्रयास किया जिससे कार का टायर फट गया और पुलिस ने कार मालिक को हिरासत में लेकर कार थाने पर खड़ी करा ली। जिला अस्पताल पहुंचे एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने हादसे की जानकारी ली। उधर, पूछताछ में कारोबारी ने बताया कि कार कानपुर निवासी नरेंद्र उर्फ तन्नू ठाकुर चला रहा था। हादसे के बाद वह मौके से भाग गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही हे