उत्तर प्रदेश के इटावा ज़िले मे मौसम में बदलाव और खानपान में लापरवाही की वजह से लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। जिला अस्पताल में एक सप्ताह में पेट दर्द, उल्टी, दस्त और बुखार के मरीज बढ़े हैं। डॉक्टरों ने शीतल पेय और आइसक्रीम न खाने की सलाह दी है।बारिश के बाद पड़ रही तेज धूप लोगों को बीमार कर रही है। जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. प्रशांत यादव ने बताया कि लोगों को तला भुना खाने से परहेज करना चाहिए।नाक, कान व गला रोग के विशेषज्ञ डॉ.जेपी चौधरी ने बताया कि उनके पास रोजाना 150 से अधिक मरीज आ रहे हैं।