इटावा समाचार उत्तर प्रदेश के इटावा मे लोगो से अपील की गयी हे जिका मतदाता पहिचान पत्र नहीं बना हे तो उसको बीएलओ से मिलकर बनवा ले आने वाले चुनाव मे आप अपना मतदान कर सकते हे इटावा। कलक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को बैठक हुई। इसमें उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के दौरान जिन लोगों ने मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया था,
पहचान पत्र निर्वाचन कार्यालय में पहुंचने शुरू हो गए हैं। आयोग के निर्देश पर निर्वाचन कार्यालय की ओर से मतदाताओं के पहचान पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से उनके पते पर भेजे जाएंगे। उन्होंने पार्टी के सभी राजनीतिक दलों से अपील कि अगर किसी का मतदाता पहचान पत्र नहीं बना है तो संबंधित बीएलओ को अवगत करा दें। ऐसे लोगों का कार्ड तत्काल बनवाया जाएगा। बैठक के दौरान नगर अध्यक्ष बीजेपी रविंद्र कुमार, जिला महासचिव बसपा बृजेंद्र सिंह यादव, कोषाध्यक्ष सपा आदि मौजूद रहे।