उत्तर प्रदेश के इटावा चकरनगर। सहसों थाना क्षेत्र के गांव पसिया में ससुराल आए एक युवक ने जंगल किनारे कुएं में कूद कर जान दे दी। जानकारी मिलने पर पुलिस और दमकल कर्मियों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मध्य प्रदेश के थाना रौन गांव रेमजा निवासी रघुराज सिंह (35) पुत्र रामसिया कठेरिया रविवार दोपहर पत्नी वंदना को लेने ससुराल आया था। पति पत्नी से झगड़ा होने पर वह घर के पास बने कुआं की तरफ चला गया और देखते ही देखते युवक कुएं में कूद गया। जब तक लोग कुछ समझते तब तक युवक की मौत हो गई। वंदना की दो साल पहले रघुराज से शादी हुई थी शादी के बाद परिवार में सब कुछ सही था उसके एक बेटी भी हैं। तीन माह पहले पति से विवाद होने पर वंदना अपने मायके पसिया में रह रही थी। युवक के कुंए में कूदने पर वृद्ध महिला की सूचना पर ससुराली जन और ग्रामीण एकत्रित हो गए। थानाध्यक्ष और दमकल की टीम ने जब तक कुएं से रघुराज को रस्सी से निकालने का प्रयास किया। जब तक युवक की कुएं में सर में चोट आने से उसकी मौत हो चुकी थी। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि अभी किसी की तरफ से काेई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे