उत्तर प्रदेश के इटावा ज़िले विकास भवन में हुए कार्यक्रम में डीपीआरओ बनवारी सिंह ने बताया कि 27 ग्राम पंचायतों को अलग-अलग बिंदुओं पर बेहतर काम कराने पर चयनित किया गया है। इनमें से महेवा की नसीरपुर बोझा, बसरेहर की राजपुरा तोताराम और बढ़पुरा के गढ़ायता गांव में गरीबी मुक्त और बेहतर आजीविका पर कार्य कराया गया।स्वस्थ पंचायत के रूप में विकास करने पर भरतिया, आलमपुर हौज, बाल मैत्री पंचायत पर नसीरपुर बोझा, आलमपुर होज, राहतपुर, पर्याप्त जलयुक्त वाली पंचायत के रूप में लखना देहात, मानिकपुर बिशु, पृथ्वीपुर भोनकपुर को पुरस्कृत किया गया। लालपुर, बिजौली, ताखा, अधीनी, कीरतपुर, नन्दगवां, हडोली समेत 27 पंचायतों को सम्मान दिया गया। विकास भवन में हुए कार्यक्रम में डीपीआरओ और डीडीओ ने सभी प्रधानों को सम्मान दिया हैप्रधानों को इसी तरह काम कराने के लिए प्रोत्साहित किया गया।