उत्तर प्रदेश के इटावा। आयुष्मान भव: पखवाड़ा के तहत रविवार को जिला अस्पताल से लेकर प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जो प्रचार प्रसार के अभाव में ज्यादा सफल नहीं हो सका। जबकि इन दिनों लोग मौसमी बीमारियों की वजह से ग्रसित हैं। ऐसा लगा नहीं कि स्वास्थ्य विभाग ने इसे सफल बनाने के लिए कोई विशेष पहल की। जिला अस्पताल में आयोजित हुए स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन सांसद की अनुपस्थिति में भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने फीता काट कर किया और ओपीडी में भी गए। चार घंटे की ओपीडी में 70 मरीजों ने पर्चे बनवाए। पैथोलॉजी लैब में 25 मरीज आए। इनमें से छह मरीजों की किट से हुई डेंगू जांच में दो संदिग्ध मरीज निकले। इनमें धर्मशाला बकेवर करन यादव व नगला तला के मंजू देवी शामिल हैं। स्वास्थ्य मेला में चार घंटे में डॉ.शांतनु और प्रशांत ने 12, डॉ.सोनाली व अनामिका ने सात, डॉ.पीके गुप्ता ने पांच, डॉ.विकास राजपूत ने चार, डॉ.शादाब आलम ने तीन मरीज आए। त्वचा के छह, नाक, कान व गला का एक मरीज आया। बीते सप्ताह में जिला अस्पताल में रोजाना एक -एक हजार से अधिक मरीज आए। जबकि बारिश के दिन 775 मरीज आए थे। स्वास्थ्य मेला के उद्घाटन के दौरान सीएमओ डॉ.गीताराम, सीएमएस डॉ.एमएम आर्या भी उपस्थित रहे। शहर में मड़ैया शिवनारायण स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ.विकल दुबे ने दोपहर साढ़े 11 बजे तक 22 मरीज देखे। कोकपुरा स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सवा 12 बजे तक 23 मरीज आए। भरथना। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा नेता शिव महेश दुबे ने फीता काटकर किया। इस दौरान कालीचरण, मनोज कुमार,कुसुम लता, विनीता को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए। स्वास्थ्य मेला में दोपहर एक बजे तक 72 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया व दवाएं वितरित की गईं। ज्यादातर बुखार,त्वचा रोग से ग्रसित मरीज रहे। मेडिकल कॉलेज सैफई से डॉ.अजय गोस्वामी,डॉ.कादिर मौजूद रहे।