उत्तर प्रदेश के इटावा शहर में जसवंतनगर। जिला सहकारी बैंक की शाखा का रोशनदान काटकर चोरों ने बैंक के चार मॉनीटर चोरी कर लिए। सूचना पर एसपी सिटी और सीओ ने जांच पड़ताल की है। रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है।नगर में बनी जिला सहकारी बैंक की शाखा को बुधवार रात चोरों ने निशाना बनाया। एग्जॉस्ट फैन का रोशनदान काटकर चोर कंप्यूटर के चार मॉनीटर उठाकर ले गए। सुबह करीब साढ़े नौ बजे सुरक्षाकर्मी धीरेंद्र ने बैंक ताला खोला तो अंदर कागजात बिखरे पड़े थे। वहीं, चार मॉनीटर गायब थे। यह देखकर मैनेजर सुजीत कुमार को सूचना दी। थोड़ी ही देर में बैंक मैनेजर और सीओ अतुल प्रधान, प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी मौके पर पहुंच गए। मौके पर जांच पड़ताल में एग्जॉस्ट के पंखे के पेंच खुले मिले पर पंखा लटका था।
इससे अंदेशा जताया गया कि चोर यहीं से सामान ले गए हैं। पूछताछ में पता चला कि सुरक्षाकर्मी दिन में ही तैनात रहता है। रात के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। थोड़ी देर बाद एसपी सिटी कपिल देव ने भी जांच पड़ताल की। वहीं, फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इससे पहले नौ मई को भी बैंक से चोरी होने का प्रयास हुआ था। बैंक के ताले तोड़ दिए थे, लेकिन सामान नहीं ले सके थे काम रहा प्रभावित मॉनीटर चोरी होने से बैंक का कामकाज प्रभावित रहा। लोग बिना काम कराए ही निराश होकर लौटे। शाखा प्रबंधक सुजीत सिंह ने बताया कि उसने घटना की सूचना अपने अधिकारियों को दे दी है।पुलिस मामले की जांच कर रही हे