उत्तर प्रदेश के इटावा ज़िले मे भरथना-इकदिल रेलवे स्टेशन के मध्य ओएचई लाइन पर पन्नी फंसने से कई नॉन स्टॉपेज ट्रेन के ब्रेक लग गए। लगभग एक घंटे बाद बाद पन्नी हटाए जाने के बाद रेल आवागमन सुचारू हो सका।दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक की अप लाइन पर रविवार की शाम करीब सवा पांच बजे ओएचई लाइन में पन्नी फंसने की सूचना पर भरथना रेलवे स्टेशन पर शाम 5:34 बजे भुनेश्वर एक्सप्रेस रोकी गई। उसके पीछे नेताजी एक्सप्रेस व सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस खड़ी रही। वहीं साम्हो रेलवे स्टेशन पर सीमांचल एक्सप्रेस रुकी रही। लगभग सवा छह बजे ओएचई लाइन में फंसी पन्नी हटाए जाने पर रुकी हुई। सभी ट्रेनों को क्रमवार गंतव्य की ओर रवाना किया गया। वहीं भरथना रेलवे स्टेशन के पास रविवार की शाम को कानपुर से दिल्ली की तरफ जा रही सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन में सवार यात्री ने चेन पुलिंग कर दी। इससे ट्रेन रुक गई। ट्रेन में चैन पुलिंग होने की सूचना पर ऑन ड्यूटी सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुच गए। लगभग पांच मिनट बाद ट्रेन को गंतव्य की तरफ रवाना किया गया।