उत्तर प्रदेश के इटावा। शहर कोतवाली क्षेत्र में यमुना नदी पुल के पास शनि देव की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान श्रद्धालुओं से भरा लोडर सामने आ रही बस में टकरा गया। टक्कर के बाद गुस्साए लोगों ने बस पर पथराव कर तोड़फोड़ कर दी। लोडर सवार पांच लोग घायल हो गए। पथराव की घटना के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बस यात्रियों को दूसरे वाहन से इटावा भिजवाया। नगला बूसा इकदिल निवासी हनुमंत सिंह ने बताया कि गांव के ग्रामीण शनी देव की मंदिर में मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन कर रहे थे। बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे कालीबांह मंदिर से अपने गांव वापस लौट रहे थे। जैसे ही यमुना नदी के पुल के पास पहुंचे सामने से भिंड से आ रही अनियंत्रित प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी।जिसमें गांव की बिंदा देवी,विवेक निवासी नगला जैक, साहिल,लज्जावती निवासी नेवरपुरा,कुमारी लक्ष्मी निवासी सुनवारा गांव घायल हो गए। हादसे में विवेक गंभीर रूप से घायल है। वहीं टक्कर के बाद यात्री बस से नीचे उतर गए। लोडर की टक्कर के बाद गुस्साए लोगों ने बस पर पथराव कर दिया। पथराव की घटना के बाद मौके पर एसडीएम विक्रम सिंह राघव और एआटीओ बृजेश कुमार पहुंचे। एआरटीओ ने बस यात्रियों को दूसरे वाहन से इटावा भिजवाया। एसडीएम विक्रम सिंह राघव ने बताया कि बस और लोडर की टक्कर की सूचना पर पहुंचे थे। हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं जिन्हें जिला अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही हे