उत्तर प्रदेश के इटावा/बकेवर। पुलिस व एसओजी टीम की गश्त के दौरान रात में बाइक सवार लुटेरों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस ने पांच लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लुटेरों के पास से पुलिस को तीन तमंचे, कारतूस के अलावा लूटे गए कानों के कुंडल और कुछ रुपये भी बरामद किए। गिरफ्तार लुटेरों ने सेवानिवृत वन दरोगा की पत्नी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जबकि तीन एक माह पहले उझियानी में खेत में काम कर रही महिला के कुंडल छीनने की वारदात में शामिल थे। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि थाना प्रभारी रण बहादुर सिंह गुरुवार रात एसओजी प्रभारी अनिल विश्वकर्मा, सर्विलांस प्रभारी समित चौधरी के साथ नौधना गांव को जाने वाले मार्ग पर पास चेकिंग कर रहे थे। तभी नौधन गांव की ओर से दो बाइक पर सवार पांच लोग आते हुए दिखाई दिए।पुलिस टीम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार उतरकर भागने लगे। पीछा करने पर लुटेरों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करके खेतों की तरफ भागे। पुलिस ने घेर कर पांचों लुटेरों को पकड़ लिया। पकड़े गए लोगों से जामा तलाशी लेने पर उनमें से तीन के पास से तीन तमंचा 315 बोर के व कारतूस व दो लुटेरों की जेब से एक एक कुंडल बरामद हुए।लुटेरों ने अपने नाम शिवमंगल सिंह उर्फ बॉबी, हिमांशु उर्फ शाका निवासी भैसरई थाना वैदपुरा, देवराज उर्फ अन्नू निवासी रमऊपुरा गांव थाना बकेवर, हरेंद्र उर्फ कल्लू, अमन उर्फ छोटू निवासी परसोली गांव थाना बकेवर बताए। उनके पास से दो बाइक भी बरामद हुई। जिनके कागजात नहीं थे। दो महिलाओं के कुंडल लूटने की बारदात कबूली एसएसपी बताया कि पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ करने पर शिवमंगल उर्फ बॉबी व हरेंद्र उर्फ कल्लू ने 11 जुलाई को वन दरोगा की पत्नी कमलेश तिवारी के साथ कुंडल छीनने की वारदात को अंजाम दिया था। जबकि शिवमंगल उर्फ बॉबी, हरेंद्र उर्फ कल्लू व देवराज उर्फ अन्नू ने पिछले माह उझियानी गांव में खेतों पर काम कर रही एक महिला के साथ बाले लूटे थे। पकड़े गए पांच लुटेरों में से दो के पास से महिलाओं के कुंडल भी बरामद हुए। उझियानी गांव से महिला से लूटे गए कुंडल को लुटेरों ने कुछ दिन बाद ही अछल्दा जाकर एक राहगीर को नौ हजार रुपये में बीमारी का बहाना बताकर बेच दिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही हे