इटावा ब्रायटेंड स्कूल के अध्यक्ष रामधन धनगर, प्रबंधक सुरेंद्र धनगर तथा भाविप मुख्य शाखा के सचिव डा स्वराज्यप्रकाश श्रीवास्तव ने किया। छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शनी में 75 मॉडल प्रस्तुत किए। इनमें स्मार्ट सिटी, सोलर सिस्टम, पवनचक्की, वाटर बाइक, रूम हीटर, रॉकेट लांचर आदि के मॉडल की तारीफ की व बच्चों को आगे बढ़ने
का प्रोत्साहन दिया मंडल के प्रदीप यादव ने छात्र उमंग को सोलर सिस्टम मॉडल के लिए प्रथम पुरस्कार, कृष्णा मिश्रा को मोटरसाइकिल के लिए द्वितीय और देव शर्मा को सिक्योरिटी सिस्टम के मॉडल के लिए तृतीय पुरस्कार प्रदान किया। इटावा मुख्य शाखा के सचिव ड़ा. स्वराज प्रकाश श्रीवास्तव, संचालक राजीव माथुर व मधुर श्रीवास्तव ने विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन को छात्रों की कल्पनाशीलता को प्रदर्शित करने का माध्यम बताया।