उत्तर प्रदेश के इटावा ज़िले मे पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को जिले के 22 केंद्रों पर हुई। परीक्षा केंद्र से बाहर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि सामान्य अध्ययन पेपर कठिन होने की वजह से अंक कम आ सकते हैं।प्रथम पाली में सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े 11 बजे तक एवं द्वितीय पाली में दोपहर ढाई बजे से साढ़े चार बजे तक दो पालियों में जनपद इटावा के 22 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हुई। सुबह वाली पाली के परीक्षार्थियों को नौ बजे से 09:20 बजे तक ही परीक्षा केंद्र पर चेकिंग के बाद प्रवेश दिया गया। डीएम अवनीश राय और एसएसपी संजय कुमार वर्मा, एडीएम जयप्रकाश और डीआईओएस राजू राणा ने कई परीक्षा केंद्रों को चेक किया। संत विवेकानंद समेत सभी केंद्रों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलीं। परीक्षा में प्रथम में कुल 9744 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से प्रथम पाली में 5677 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। 4067 ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं दूसरी पाली में भी 9744 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें 5405 परीक्षार्थी उपस्थित हुए एवं 4339 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।परीक्षा देकर निकलीं नेहा शुक्ला ने बताया कि प्रथम प्रश्नपत्र में सामान्य ज्ञान के प्रश्न आते हैं। अधिकांश प्रश्न उलझे हुए और कठिन आने से पेपर हल करने में समय लगा। इस वजह से कुछ प्रश्न छूट भी गए हैं। कट ऑफ नीचे रहने की उम्मीद है।पेपर देकर निकलीं छात्रा ज्योतिका मिश्रा ने बताया कि पहला प्रश्नपत्र कठिन प्रश्न आने की वजह से अच्छा नहीं आ सका। हालांकि दूसरा प्रश्नपत्र देखकर कुछ सुकून मिला। इसके ज्यादा से ज्यादा प्रश्न कर दिए हैं। हालांकि कट आफ कम ही रहेगी।