उत्तर प्रदेश के इटावा मे पुरबिया टोला ढाल पर पानी की टंकी के पास रविवार देर रात शॉर्ट सर्किट से कैंटीन में आग लग गई। पास में बनी दो झोपड़ी भी आग की चपेट में आ गईं। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आग बुझाई। आग से लगभग चार लाख का सामान जलकर राख हो गया।शहर के पुरबिया टोला ढाल पर रविवार रात करीब दो बजे शिवम शर्मा की कैंटीन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आसपड़ोस के लोगों ने उसके भाई दीपक को सूचना दी। दीपक करीब साढ़े तीन बजे पहुंचे, तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। जानकारी पर दमकल टीम भी पहुंच गई। हालांकि तब तक आग ने पास में रखी दो झोपड़ियों को भी चपेट में ले लिया। आग से कैंटीन में रखा करीब तीन लाख रुपये का सामान जला है। वहीं पास में बनी झोपड़ी में रह रहीं भूरी बेगम ने बताया कि रात में उनके बेटे सोनू को लपटें दिखाई दीं। पूरा परिवार झोपड़ी से बाहर निकल आया। झोपड़ी जल गई। बेटी की शादी के लिए रखे 10 हजार रुपये व गृहस्थी का सामान भी जल गया। दूसरी झोपड़ी में रह रही खुशबू ने बताया कि करीब 50 हजार का सामान जल गया।