इटावा समाचार उत्तर प्रदेश के इटावा जिले मे आईटीआई चौराहे के पास चलती कार मे अचानक आग लग गई कार मे बैठे लोगो ने जल्दी से उतरकर जान बचाई इटावा शहर निवासी सुशील कुमार अपने भतीजे को देखने सैफई गए थे परिवार के साथ अस्पताल से लौटते समय घर पहुँचने से कुछ दूरी पर फ्रेंड्स कालोनी क्षेत्र मे आईटीआई चौराहे के पास अचानक कार की बोनट से धुआँ निकालने लगा
देखते ही देखते आग की लपटे निकालने लगी उन्होने कार मे बैठे लोगो को जल्दी निकाला जिससे उनकी जान बच सकी। कार में लगी आग से इलाके में खलबली मच गई। हाईवे पर लोग रुककर अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगे। दमकल की टीम जब तक आग पर काबू पाती कार पूरी तरह से जलकर क्षतिग्रस्त हो चुकी थी।पुलिस मामले की जांच कर रही हे