उत्तर प्रदेश के इटावा मे भरथना। ढकपुरा में शुक्रवार दोपहर को खेत से धान की रोपाई करवाकर साइकिल से घर लौट रहे किसान पर बिजली गिर गई। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन उसे सीएचसी ले गए, जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही किसान ने दम तोड़ दिया। गांव निवासी राकेश पोरवाल उर्फ कल्लू (36) शुक्रवार को अपने खेतों में धान की रोपाई कराने के लिए घर से साइकिल लेकर खेतों पर गए थे। दोपहर ढाई बजे खेत में रोपाई का काम पूरा होने के बाद अपनी साइकिल से घर के लिए चल दिए। रास्ते में बारिश के साथ जोर से बिजली कड़की और उसके ऊपर गिर गई। इससे वह झुलस कर घायल हो गए। साइकिल से गिर पड़े। तेज बिजली के कड़कने के बाद गांव के लोग बाहर निकले तो उन्होंने उसे घायल अवस्था में पड़ा देखा। परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे और उन्हें उपचार के लिए सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल भेज दिया। रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी आरती देवी, दो पुत्र लखन (15),भरत (12) व दो पुत्रियों वैष्णवी , बिट्टू बेहाल हैं। घायल के भाई आदेश पोरवाल ने बताया कि बड़े भाई राकेश खेत में धान की पौध लगाकर वापस साइकिल से आ रहे थे। बारिश के दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरने से वह झुलस कर घायल हो गए। जिला अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र राठी ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत हो गई है। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहसीलदार अशोक कुमार ने बताया कि किसान की बिजली गिरने से मौत की सूचना मिली है। पुलिस मामले की जांच कर कर रही हे