उत्तर प्रदेश के इटावा ज़िले मे लोकतंत्र में मतदान का क्या महत्व है, इसे आज की युवा पीढ़ी भी बखूबी समझने लगी है। यही वजह है कि गुरुवार को हुए नगरीय निकाय चुनाव में पहली बार वोटर बने युवक-युवतियों ने उत्साहपूर्वक मतदान किया। युवतियों ने कहा कि उन्होंने जाति और धर्म दलीय भावना से ऊपर उठकर वोट किया है। जिससे शहर का चहुंमुखी विकास हो सके।कहा कि पहले परिजनों को वोट डालने के लिए भेजते थे। अब वोट डालने की खुशी इनके चेहरे से झलक रही थी। वह अपनी खुशी का इजहार अंगुलियों पर लगी मतदाता स्याही के निशान को दिखाते हुए व्यक्त कर रहीं थीं। बूथ से बाहर निकलने के बाद युवतियों ने सेल्फी ली। जिन युवतियों के वोट मॉडल बूथ थे वहां उन्होंने वोट डालने के बाद सेल्फी ली।मोहल्ला घटिया अजमत अली में रहने वाली आंशी ने बताया कि उसने पहली बार वोट डाला है। केके डिग्री कॉलेज में पहले मतपत्र से ठप्पा लगाकर वोट डालने के बारे में सुना था। अब मतपत्र से वोट डाल कर अच्छा लगा है। मतदाता बनने पर बहुत खुशी हो रही है।
राजकीय इंटर कॉलेज में आईं स्वरूप नगर की रहने वाली प्रगति चौधरी पहली बार वोट डालने के बाद काफी खुश थीं। कहा, पहले घर वालों को मतदान करने के लिए भेजते थे। पहली बार खुद वोट करके खुशी हो रही है।घटिया अजमत अली निवासी कोमल ने बताया कि उन्हें वोट डालकर काफी खुशी हो रही है। पहली खुशी मतदाता बनने और दूसरी खुशी गुब्बारों से सजे धजे केके डिग्री कॉलेज मतदान केंद्र को देखकर हुई। जहां सेल्फी प्वाइंट के अलावा काफी कुछ था।मेवाती टोला में रहने वाली फिजा अपने परिजनों के साथ बुरके में वोट डालने आईं थीं। कहा कि खुशी इस बात की है कि घर के पास ही जीआईसी में वोट डालने को मिला। ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ा और न मतदान करने के दौरान ज्यादा समय लगा।